शिवसेना स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय हॉस्पिटल व वृद्धा आश्रम में किया गया फल वितरण
जांजगीर-चांपा शिवसेना स्थापना दिवस के अवसर पर पामगढ़ शासकीय हॉस्पिटल व विद्धा आश्रम एवं कुपोषित बच्चों को फल वितरण कर मनाया 41 वा स्थापना दिवस।
शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी के आदेश अनुसार शिवसेना जिला अध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा के नेतृत्व में पामगढ़ के शासकीय हॉस्पिटल एवं वृद्ध आश्रम एवं कुपोषित बच्चों को फल वितरण कर शिवसेना की 41वा स्थापना दिवस मनाया शिवसेना जिला अध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा ने सभी मरीजों का हाल-चाल भी जाना शासकीय अस्पताल पामगढ़ में अच्छा से उपचार होता है कि नहीं सभी मरीजों से मुलाकात कर स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी ली
कार्यक्रम में उपस्थित शिवसेना जिला अध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा जिला महासचिव रामावतार कश्यप जिला महासचिव बृजनंदन यादव शगुन यादव महिला सेना जिला अध्यक्ष गोपी यादव पामगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मुकेश यादव उपाध्यक्ष तेजू कश्यप उपाध्यक्ष हेमलता सोनी पामगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष दीपा मरावी जिला सचिव यशवंती कुंभकार जिला प्रवक्ता सुरुचि यादव विधानसभा उपाध्यक्ष मंजू केवट जिला उपाध्यक्ष पामगढ़ संतोष सारथी चारू कुंभकार उपाध्यक्ष सबनम यादव उपस्थित रहे