Z News 18 Sarangarh

Z news 18 Sarangarh

पर्यावरण विभाग से अनुमति कहीं और की राखड़ डंप कहीं और।जिम्मेदारों को नही है सरोकार


जैजैपुर:- जब से सक्ति जिले का गठन हुआ है तब से पूरा जिला राखड़मय हो गया है राखड़ माफिया जहां चाह रहे हैं वहां राखड़ डंप कर रहे हैं।लेकिन जिला प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारी हाथ पे हाथ धरे बैठे हैं जिसके कारण राखड़ माफिया नियम कायदों को ताक पर रख बेखौफ राखड़ डंप कर रहे हैं।


दरअसल पूरा मामला नगर पंचायत जैजैपुर का है जहां पर्यावरण विभाग द्वारा खसरा नम्बर 5877/2 कुल रकबा 0.2020 हेक्टेयर कुल बीस हजार मीट्रिक टन की आर के एम पावर जेन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ग्राम उच्चापिंडा तहसील डभरा जिला सक्ति को अनुमति दी गई है।लेकिन राखड़ माफिया एवं जमीन मालिक के मिलीभगत से अपने निजी भूमि के अलावा खसरा नम्बर 5868 शासकीय भूमि जो राजस्व रिकार्ड में चोरा डबरी दर्ज है।जो कि जमीन मालिक के जमीन से लगा हुआ है उसी पर राखड़ डंप कर चोरा डबरी तालाब के अस्तित्व को समाप्त करने में लगे हैं।लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई संज्ञान नही लिया जा रहा है।

आपके माध्यम से जानकारी मिली है।तहसीलदार को जांच करने के लिए निर्देश करता हूँ।

अरुण कुमार सोम
एस डी एम सक्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *