गैंगस्टर

गैंगस्टर अमन साव को जल्द रायपुर लेकर आएगी पुलिसपढ़िए पूरी ख़बर।

रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र में कोयला कारोबारी के ऑफिस में गोलीकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. रायपुर पुलिस झारखंड जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को 22 जुलाई को रायपुर लाने की तैयारी कर रही. इसके लिए अलग-अलग 8 टीमों का गठन किया गया है. वहीं पुलिस का दावा है कि प्रोडक्शन वारंट पर अमन साव से कई बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी, जिसमें कई खुलासे हो सकते हैं। गोलीकांड के शूटर्स को पुलिस दिल्ली, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, यूपी, बिहार और नेपाल में भी ढूंढ रही है. आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिस को ढेरों सुराग मिले हैं. बता दें कि 13 जुलाई को राजधानी में दिनदहाड़े तेलीबांधा थाने के नजदीक कोयला कारोबारी के

ऑफिस में गोली चली थी. गोली चलाने वाले युवकों की बाइक को तेलीबांधा क्षेत्र से बरामद कर ली गई। यह गाड़ी झारखंड की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गोलीकांड मामले में रायपुर पुलिस, क्राइम ब्रांच समेत कई टीम आरोपियों की पतासाजी में लगी हुई है. अज्ञात शूटरों के संबंध में पुलिस को कई सारे सबूत मिले हैं, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ पूरी तरह ख़ाली नजर आ रहे हैं. पुलिस की विशेष टीम गैंगस्टर्स के लोकल नेटवर्क को खंगालने में लगी है. आखिर किसकी मदद से शूटर्स इतने दिनों तक रायपुर के सीमावर्ती जिलों में रहकर कारोबारी की रेंकी कर लिए. पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीम दिल्ली, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, यूपी, बिहार समेत नेपाल तक डेरा डाली हुई है, लेकिन आरोपियों तक पहुंच पाने में पुलिस के पसीने छूट गए हैं. पुलिस का दावा है कि शूटर्स के बहुत क़रीब तक जांच पहुंच चुकी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर अमन साव को प्रोडक्शन वारंट पर लाने से पहले शूटर्स को गिरफ्तार करने की भरपूर कोशिश कर रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि अमन साव को रायपुर लाया जाएगा. रायपुर पुलिस गैंगस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर लेने के लिए आवेदन लगाई हुई थी, जिसे झारखंड जेल प्रशासन ने दो बार खारिज कर दिया था. आगामी 22 जुलाई को रायपुर पुलिस की टीम अमन साव को रायपुर लेकर आएगी. अमन से पूछताछ में कई अहम खुलासे होंगे।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!