महिला पुलिस टीम भी एक्टिव IAS पूजा खेडकर होंगी गिरफ्तार?,
मुंबई महाराष्ट्र कैडर की ट्रेन ias पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सोमवार देर शाम पुलिस की टीमें पूजा के वाशिम स्थित घर पहुंचीं और उनके पूछताछ की. पूजा के घर वाशिम की महिला पुलिस की टीम गई थी. पूजा ने वाशिम कलेक्टर बुवेनेश्वरी एस से अनुमति लेकर कुछ जानकारी साझा करने के लिए पुलिस को फोन किया था. पुलिस की टीमें पूजा के पिता दिलीप खेडकर और मां मनोरमा खेडकर की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं. जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद और फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
इधर, पूजा खेडकर की नौकरी पर भी संकट आ गया है. पूजा का जिस सरकारी अस्पताल से दृष्टिबाधित और मानसिक रूप से बीमार होने का प्रमाण पत्र जारी किया गया था, उसकी रिपोर्ट तलब की गई है. ये रिपोर्ट केंद्रीय जांच कमेटी को सौंपी जाएगी. उसके बाद एक्शन लिया जाएगा. इस कार्रवाई में पूजा खेडकर की आईएएस की नौकरी पर भी संकट मंडरा रहा है. ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के वाशिम स्थित घर पर 3 महिला पुलिसकर्मियों की टीम गई थी. इनमें एक एसीपी थीं, जो टीम को लीड कर रही थीं. सोमवार रात करीब 10.30 बजे वाशिम पुलिस पूजा खेडकर के घर पहुंची और रात 1 बजे बाहर आई. पूजा की पुलिस से क्या बातचीत हुई है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. जब पुलिस से कारण पूछा गया तो कहा गया कि वे आधिकारिक उद्देश्य से आए हैं.
इससे पहले पूजा खेडकर सोमवार को जब ऑफिस से बाहर निकलीं तो मीडिया से बातचीत की और कहा कि वो अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपों का जवाब कमेटी के सामने देंगी. पूजा ने कहा, मुझे जो भी कहना है, वो कमेटी के सामने कहूंगी और कमेटी जो भी निर्णय लेगी, वो मुझे स्वीकार्य होगा. जो चल रहा है, वो मीडिया ट्रायल है. लोग देख रहे हैं, जो भी सच्चाई होगी वो सामने आ जायेगी. भारतीय संविधान के अनुसार, जब तक आरोप सिद्ध ना हो जाएं तब तक किसी व्यक्ति को दोषी नहीं कहा जा सकता है.