पटवारी कृष्ण कुमार साहू संतोष पांडे संघ से निष्कासित
सारंगढ़। पटवारी संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ के पहल से अनिश्चितकालीन हड़ताल में सम्मिलित नहीं होने एवं संघीय गतिविधिया में उपस्थित नहीं होने से जिला संघ के कोषाध्यक्ष पद से पृथक किये जाने हेतु प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किया गया।जाने हेतु प्रस्ताव सर्वसहमति से पारित किया गया। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पटवारी संघ द्वारा बैठक किया गया। चर्चा करने के पश्चात यह उपस्थित सदस्यों के द्वारा 11 जून से आज दिनांक 16 जुलाई 24 तक पटवारी संघ के हड़ताल में अनुपस्थित पाये जाने के फलस्वरूप उन पटवारीयो को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया। यह प्रस्ताव पंडाल में उपस्थित सदस्यों के सर्वसह?मति से पारित किया गया एवं राज्य के सभी 2द्धड्डह्लह्यड्डश्चश्च द्दह्म्शह्वश्च से भी उन्हें पृथक किया जाये। हडताल स्थल पर सर्वसहमति से यह प्रस्ताव लाया गया राजस्व पटवारी संघ के जिला शाखा की सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सदस्य जो पिछले दिनांक 12 जून 24 से लगातार आज दिनांक तक हड़ताल स्थल में अनुपस्थित हैं, एवं जो हड़ताल के बीच हड़ताल छोडक़र कार्य कर रहे हैं तथा जो हड़ताल में सम्मिलित नहीं होना चाहते हैं? पंडाल में सदस्यों व पटवारीगणों की गरिमामय उपस्थित में जिसमें पदाधिकारियों सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि निम्नांकित अनुपस्थित पटवारियों को संघ से निष्कासित किया जाये। जिसमें पटवारी कृष्ण कुमार साहू, संताष पांडेय, यशवंत ठाकुर इन तीनों को जिला पटवारी संघ से हटाया जाता है साथ ही साथ इनको पद से पृथक करते हुए इनकी सदस्यता भी समाप्त की जाती है।