राजस्थान

1100 बालिकाओं को स्कूल बैग व स्टेशनरी वितरित


  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा ‘एजुकेशन फॉर एवरी गर्ल परियोजना’ के तहत जरूरतमंद और वंचित बालिकाओं को स्कूल बैग और स्टेशनरी का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों के कोटाज, मायापुर, भूडोल, खरवा, नाहरपुरा, गोला सहित लगभग 30  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 600 जरूरतमंद बालिकाओं को स्कूल बैग और स्टेशनरी दी गई ताकि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित किया जा सके।

संस्थान बालिका शिक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के सफल प्रयास कर रहा है। उन्होंने उन बालिकाओं का चयन किया जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद वे परीक्षा में अव्वल आती हैं। संस्थान ने मदद का हाथ बढ़ाकर ‘एजुकेशन फॉर एवरी गर्ल परियोजना’ के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में समस्त स्कूल स्टाफ ने संस्थान के कार्य की सराहना की। संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. एस. एन. शर्मा ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत लगभग 1100 बालिकाओं को शिक्षण सामग्री वितरित की जाएगी।

कार्यक्रम में संस्था प्रतिनिधि चंदू गिरी गोस्वामी, जीतेंद्र मेघवंशी, तोताराम उदयवाल, सरोज सांखला, हंसराज रावत, और श्याम सुंदर बाथम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button