राजस्थान
रेलवे के खिलाफ गहरी साजिश हो रही है!। पढ़िए पूरी ख़बर।।
राजस्थान के बारां में टला बड़ा रेल हादसा।
रेल को बेपटरी करने के लिए बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है।
राजस्थान में फिर से ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश हुई है।
पटरी पर टूटी बाइक फेंकी, बाइक के स्क्रैप से टकराई मालगाड़ी।
ड्राइवर के इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण ट्रेन डिरेल होने से बच गई।
मामला कोटा-बीना रेलखंड पर चाचौड़ा गांव का बुधवार रात साढ़े 9 बजे का है।
4 दिन पहले वंदे भारत के ट्रैक पर रखा गया था सीमेंट का ब्लॉक।