सारंगढ़

सारंगढ़: कोसीर धान खरीदी मामला का जिन्न फिर नुक्ला बाहर.. एफआईआर करने की मांग को लेकर भाजपा ने निकाली रैली…

सारंगढ़ । भाजपाके नेताओं के द्वारा सेवा सहकारी समिति मर्या. कोसीर पं.क्र. 1561, गाताडीह, व जशपुर में हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज्ञापन देने के लिए सैकड़ो की संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंच ज्ञापन दिए । जिसमें निम्न बिंदुओं के आधार पर दोषियो के विरूद्ध वसुली एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करते हुए पटेल धर्मशाला से रैली निकालकर ज्ञापन सौंपे । जिसका नेतृत्व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय गोपाल , मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रात्रे , अरविंद खटकर , निखिल केसरवानी, सूरज गुप्ता के साथ सैकड़ो भाजपा नेता , पीड़ित किसानों की उपस्थित रही । जिसमें फर्जी रकबा पंजीयन कर धान बिक्री करने । किसानो के नाम पर धान बिक्री कर फर्जी बैंक खाता पर राशि आहरण करने। खाद, बीज, नगद राशि किसानो के नाम पर फर्जी ऋण चढ़ाने , सेवा सहकारी समिति मर्या. बीज कोसीर पं.क्र. 1561, गाताडीह,जशपुर में वर्तमान समय में किसानो को खाद, बीज, एवं नगद ऋण लेने में दर- दर भटकना पड़ रहा है क्योकि किसान ऋण लेने समिति में जा रहा है तो वहा उनके नाम पर कर्ज दिख रहा है । जिससे किसान निम्न लिखित कारणो से शासन के योजना का लाभ लेने से वंचित हो जा रहे है ।

फर्जी रकबा पंजीयन कर धान बिक्री की शिकायत –

धान खरीदी वर्ष 21- 2022 सेवा सह. समिति मर्या., कोसीर पं.क्र. 1561 में क्रमश राजेश पिता संतराम के नाम से दिनांक 23.12. 2021 को 561 बोरा मोटा धान राशि 4353 36.00 (चार लाख पैतीस हजार तीन सौ छत्तीस रूपये) धान खरीदी पावती क्र.RP 410 09301212200582 पर बिक्री किया गया है। राकेश पिता संतराम के नाम से दिनांक 24.12. 21 को 511 बोरा मोटा धान राशि 396536.00 (तीन लाख छियान्बे हजार पांच सौ छत्तीस रूपये) धान खरीदी पावती क्र. RP4100930 1212200596 पर बिक्री किया गया है। संतराम पिता हरिराम के नाम से दिनांक 24.12.2021 को 565 बोरा सरना धान राशि 438440.00 (चार लाख अडतीस हजार चार सौ चालिस रूपये) धान खरीदी पावती क्र. RP4100930 1212200990, पर बिक्री किया गया है। लीला पति श्याम के नाम से दिनांक 21.12.2021 को 429 बोरा सरना धान राशि- 33 2904.00 (तीन लाख बत्तीस हजार नौ सौ चार रूपये) धान खरीदी पावती क्र.RP41009301212200814 पर बिक्री किया गया है। राजेश भारद्वाज आत्मज महासिंह के नाम से दिनांक -21.12. 2021 को 369 बोरा मोटा धान राशि 2863 44.00 (दो लाख छियासी हजार तीन सौ चवालिस रूपये) धान खरीदी पावती क्र. RP41009 30 12122 00519 पर बिक्री किया गया है। उक्त पांचो व्यक्ति के द्वारा धान बिक्री किया गया है उस एवज में पटवारी रिकार्ड में उतना जमीन नही है इसी प्रकार से और अन्य कितने लोगो के नाम से धान खरीदी वर्ष 2021-2022 में फर्जी रकबा पंजीयनकर धान बिक्री किया गया है जो जांच का विषय है।

किसानो के नाम पर धान बिक्री कर फर्जी बैंक खाता में राशि आहरण –


सेवा सहकारी समिति मर्या. गाताडीह पं.क्र. 402 के धान उपार्जन केन्द्र कोसीर में तत्कालीन कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री राजेश रात्रे धान खरीदी वर्ष 2019-20 के द्वारा 159 किसानो का रकबा पंजीयन किया गया जिसमें किसान के बैंक खाता नम्बर को छेड़छाड कर अपना एवं अपने पत्नी श्रीमती विक्की रात्रे, भाभी श्रीमती लीला रात्रे, भाई बहू श्रीमती महेश्वरी रात्रे, पिता श्री संतराम रात्रे, दोस्त राजेश भारद्वाज के बैंक खाता नम्बर दर्ज किया गया। 159 पंजी कृत किसानो में से 122 किसानो के नाम पर कुल राशि एक करोड़ नौ लाख ब्यानबे हजार तीन रूपये) को उक्त उल्लेखित व्यक्तियों के द्वारा अपने बैंक खाता नम्बर पर राशि आहरण किया गया है एवं बोनस की राशि पंजी कृत 159 किसानो 226. 310 हे. का ( सैतालिस लाख छियालिस हजार रूपये ) का भी आहरण उक्त व्यक्तियो के द्वारा अपने बैंक खाता नम्बर से किया गया है। उक्त पंजीयन, खरीदी एवं राशि आहरण के संबंध में पंजीकृत 159 किसानो को कोई जानकारी नही है जो जांच का विषय है ,
खाद, बीज, नगद राशि किसानों के नाम पर फर्जी ऋण चढ़ाने वाले राजेश पर कार्यवाही हो ।


सेवा सहकारी समिति मर्या. कोसीर पं.क्र. 1561 में राजेश रात्रे कम्प्यूटर ऑपरेटर को उप पंजीयक सहकारी संस्थाऐ रायगढ़ द्वारा बिना कोई विज्ञापन जारी किये समिति प्रबंधक बना दिया गया जिससे श्री राजेश रात्रे को वित्तीय अधिकार मिलने से समिति का सम्पूर्ण नियंत्रण अपने हाथ में रख कर, खाद, बीज, नगद राशि किसानो के नाम पर फर्जी तरिका से आर्थिक लाभ लेने के उद्देश्य से अपना स्वयं का एवं श्रीमती विक्की रात्रे (पत्नी), राकेश रात्रे (भाई), श्रीमती महेश्वरी रात्रे (भाई बहू), संतराम रात्रे (पिता), श्यामसुन्दर (बड़े भाई), श्रीमती लीला रात्रे (भाभी), मुकेश रात्रे, (भाई) सहित सैकड़ो लोगो के नाम पर जिनका पटवारी रिकार्ड में जमीन न रहते हुये भी उनके नाम पर फर्जी रकबा अंकित कर करोड़ो रूपये का ऋण लिया गया है, एवं करोड़ो रूपये का धान बीज, खाद, शासन द्वारा भेजा गया किंतु वह धान बीज, एवं खाद सेवा सह. समिति मर्या. गाताडीह, कोसीर, जशपुर में पहुंचा ही नही है व उक्त खाद, एवं बीज रास्ते में ही ब्लैक पर बेच दिया गया। और शासन को दिखाने के लिये किसानो के आंख में धूल झोकते हुये उनके नाम पर फर्जी ऋण चढ़ा दिया गया है जो आज भी अपेक्स बैंक सारंगढ़ में किसानो के नाम पर ऋण दिख रहा है। इसमे पैसे किसान पर भी लाखो रूपये ऋण चढ़ा दिया गया है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे है। ऐसे किसान अपने नाम पर फर्जी कर्जा देख कर आत्म हत्या करने के लिये मजबुर हो सकता है। किसान आज खाद, बीज एवं नगद ऋण के लिये दर-दर भटक रहा है। जो जांच का विषय है। उक्त बिन्दुओ पर कण्डिका वार जांच करते हुये दोषियो के प्रति अपराध पंजीबद्ध करते हुये, वसुली की कार्य वाही करने का कष्ट करें। जिससे किसानो को पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज एवं नगद ऋण मिल सके। कलेक्टर महोदय उक्त बिन्दुओ पर कण्डिकावार जांच करते हुये दोषियो के प्रति अपराध पंजीबद्ध व वसुली की कार्य वाही 07 दिवस के भीतर नही की जाती है तो भाजपा किसानो के साथ भारत माता चौक सारंगढ़ में धरना प्रदर्शन , चक्का जाम करने के लिये बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!