कलेक्टर सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई जनसुनवाई में कुल 115 आवेदन प्राप्त हुए
सोयत कला से हेमंत कुमार गुप्ता ने विद्युत विभाग से घरेलू विद्युत कनेक्शन प्रदान करवाने
बालू पिता मांगू निवासी ढोलाखेड़ी ने उसकी भूमि का कंप्यूटरीकृत रिकॉर्ड दर्ज करवाने हेतु
सुसनेर , आगर-मालवा जिला, मुख्यालय से खबर मगलवार 30 जुलाई को कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की गई जनसुनवाई में कुल 115 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हर सिमरनप्रीत कौर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मनीषा कौल, डिप्टी कलेक्टर श्री सर्वेश यादव सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे जनसुनवाई में आवेदिका गल्लूबाई निवासी किशनपुरा ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की बकाया किस्तों का भुगतान करवाने, बिहारी लाल निवासी बूढ़ा डूंगर ने शस्त्र लाइसेंस प्रदान करवाने, शंकर मालवीय निवासी कांकरिया ने आधार कार्ड सत्यापन करवाने, नारायण निवासी धरोला ने दिव्यांग होने पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने जाने में हो रही परेशानियों से निजात पाने के लिए मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल प्रदान करवाने,
बालू पिता मांगू निवासी ढोलाखेड़ी ने उसकी भूमि का कंप्यूटरीकृत रिकॉर्ड दर्ज करवानेहेतु
, रऊफ खान निवासी पीपलोन कलां ने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित शासन की अन्य योजना का लाभ प्रदान करवाने,
हेमंत कुमार गुप्ता निवासी सोयत कला ने विद्युत विभाग से घरेलू विद्युत कनेक्शन प्रदान करवाने, सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन आवेदको द्वारा जनसुनवाई में प्रस्तुत किए गए
जिनमें से निराकरण योग्य आवेदनों का कलेक्टर श्री सिंह द्वारा मौके पर ही अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के लिए सौंपे गए।