Uncategorized
घोड़े को बचाने के चक्कर मैं बस ने पलटी खाई मनासा बेसला मार्ग पर जय श्री बस मनासा से निकली भैसोदामंडी के लिए हुई थी रवाना
*शनिवार सुबह 11.00 बजे नीमच गांधीसागर के समीप बुझ और बेसला के बीच में तेज रफ्तार से जा रही जयश्री बस के सामने अचानक से घोड़ा सामने आ जाने से बस पलटी खा गई गनीमत रही कि बस मैं सवार यात्रियों को कोई जन हानि नहीं हुईं कुछ यात्रियों को हल्की फुल्की चोटे आई बताया जा रहा के बस के सामने अचानक घोड़ा आ जाने से बस के ड्राइवर ने घोड़े को बचाने के चक्कर में बस असंतुलित हों गई जिससे बस पलटी खा गई सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की सहायता घायलों को रामपुरा के शासकीय अस्पताल पहुंचा गया मौके पर पहुंचे लोगो ने समय रहते हुए सभी यात्रियों को बाहर निकाला कोई बड़ी जनहानि नही हुई।।