सारंगढ़ बिलाईगढ़

झारखंड चुनाव में चला वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी का जादु- मयूरेश केशरवानी..


विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती में भले ही भाजपा गठबंधन बहुमत से दुर हो गया लेकिन छत्तीसगढ़ के नेताओं की मेहनत वहां काम कर गई। झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के यशस्वी वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी जी को हजारीबाग जिले का प्रभारी बनाया गया था। ओपी चौधरी जी के प्रभार क्षेत्र में 6 विधानसभा आ रहे थे। उक्त चुनाव में 6 में से 5 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत दर्ज हुई जो वित्त मंत्री जी के करिश्माई व्यक्तित्व का नतीजा है। जिस दिन से उक्त विधानसभाओं का उन्हें प्रभारी बनाया गया था उस दिन से युवाओं के प्रेरणास्त्रोत चौधरी जी लगातार झारखंड का दौरा कर रहे थे। यहां तक कि दीपावली जैसे त्यौहार के दौरान भी महज दो तीन दिन के लिए अपने विधानसभा में रहे। लगातार मेहनत और लगन का ही नतीजा ही है कि लगभग कमजोर रहे सीटों पर भी भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। केन्द्र की मोदी सरकार के कार्यों को लेकर जनता के सामने ओपी चौधरी जनता के सामने गए साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को रिर्चाज करने में भी पुर्ण रूप से सफल हुए। विपरित परिस्थितियों में जिस प्रकार से मेहनत और 6 में 5 सीटों पर दर्ज होने से राष्ट्रीय स्तर पर ओपी चौधरी जी के करिश्माई व्यक्तित्व की चर्चा होनी लाजिमी है। गौरतलब है कि इसके पहले भी उडीसा विधानसभा चुनाव में चौधरी जी  के एक बयान ने पुरे चुनाव में खलबली मचा दी थी और स्वयं तात्कालीन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को सफाई देनी पड़ी थी। उडीसा चुनाव में ओपी चौधरी जी के बयान के बाद वहां की फिजा ही बदल गई और उडीसा के इतिहास में पहली बार भाजपा को सरकार बनाने का मौका मिला। जिस प्रकार से केन्द्रीय संगठन युथ आईकॉन ओपी चौधरी जी के क्षमताओं का लाभ ले रही है उससे निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में और भी बडी जिम्मेदारियों मिले तो अतिश्योक्ति नही होगी। बहरहाल झारखंड चुनाव में ओपी चौधरी जी के करिश्माई नेतृत्व से भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा जिला मिडिया प्रभारी और नगर पालिका परिषद वार्ड 04 के पार्षद मयूरेश केशरवानी द्वारा कही गई।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!