बरमकेला के मंगल भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस।।
बरमकेला। विश्व आदिवासी दिवस पर बरमकेला में निकली विशाल रैली सभी आदिवासी रैली मे हुए सामिल होकर एकता का परिचय दिया। सज धज कर आतिशबाजी करते हुए मंगल भवन बरमकेला से सुभाष चौक होते हुए बस स्टेशन, अटल चौक, इंदिरा चौक, जनपद पंचायत कार्यालय से मंगल भवन तक भव्य रैली निकाली। ग्रामीणों द्वारा आदिवासी वेशभूषा में हाथों में तीर कमान लिए थिरकते नजर आए महिलाएं भी पीछे नहीं रही वह भी आदिवासी नृत्य करती दिखाई दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमल सिदार उपसंचालक पंचायत जिला कांकेर, अध्यक्षता पी.एल.सिदार अधीक्षण अभियंता छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल, विशिष्टअतिथि सहित भारी संख्या में सर्व आदिवासी समाज सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। बुढा़ देव की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आगे गति देते हुए सभी अतिथियों का फूल माला एवं बेच पहना कर गमछा भेंट करते हुए अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न आदिवासी नृत्य, हास्य व्यंग्य कविता लोक नृत्य अभिभाषण प्रस्तुत किया गया। आदिवासी अपने हित के लिए आवाज़ उठाने के लिए जाग उठा इस रैली और कार्यक्रम के माध्यम से गांव-गांव तक संदेश पहुंच चुका है अधिकार क्या है कर्तव्य क्या है आप किस प्रकार मुख्यधारा से जुड़ सकें मंच का संचालन भागीरथी मलिक द्वारा किया गया जिसमें भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित होकर इस आदिवासी दिवस को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया एवं विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर साथी 80 प्रतिशत से ऊपर आने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं हरियाली लाने के लिए भी पौधा वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमल सिदार (उप संचालक, पंचायत जिला कांकेर)अध्यक्षता पी.एल. सिदार (अधिक्षण अभियंता छ.ग. विद्युत मण्डल) विशिष्ट अतिथि, रामनाथ सिदार (उपाध्यक्ष, न. पालिका सारंगढ़), संदीप कुमार पैकरा (प्रशासनिक अधिकारी) पुष्पराज सिंह बरिहा (सभापति म.बा. विकास ज.पं. बरमकेला) पी.एल. सिदार (सेवा निवृत जिला क्रीड़ा अधिकारी जशपुर) तेजराम सिदार (सेवानिवृत ब्याख्याता सरिया ) चमार सिंह सिदार (सेवा निवृत प्रधान पाठक) लिंगेश्वर भोई (भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष बरमकेला) श्रीमती रामबाई सिदार (जिला पंचा. सदस्य डभरा) लकेश्वर श्याम (प्रांतीय सचिव, संवरा समाज) तेजराम सिदार (प्रांतीय महामंत्री संवरा समाज) बोधराम सिदार (पार्षद नगर पंचायत सरिया) मंगलु सिदार (पार्षद, नगर पंचायत बरमकेला) श्रीमती निद्रा सिदार (सरपंच, ग्रा. पं. देवगाँव) श्रीमती प्यारी भगत (सेवानिवृत प्रधान पाठक) समस्त जनपद सदस्य, सर्व आदिवासी समाज विकासखंड बरमकेला के अध्यक्ष पंचराम सिदार उपाध्यक्ष गंगाधर बरिहा कोषाध्यक्ष रामलाल सिदार सचिव भागीरथी सिदार सह सचिव जीत राम भोई साथ शासकीय विकास संघ के टीकाराम भोय, टेकराम सिदार, मकरध्वज सिदार, उग्रसेन बरिहा, किशोर छत्तर,अक्षय भोय,अजय कुजुर, भरत राम भगत, संतोष सिदार, मोहर सिंह सिदार, पदुम सिदार, गणेश राम सिदार, प्रेम सिंग सिदार, विनोद सिदार, बोध राम सिदार, विकास सिदार, सुशांत सिदार, संतोष कुमार सिदार, घनश्याम भोय, उजल बरिहा,कलप राम खडिया, नीलकंठ भोय,मोहर सिंह बरिहा। कार्यक्रम का संचालन भागीरथी मलिक और मोहर सिंह सिदार द्वारा किया गया7महिला प्रकोष्ठ से सरिता सिदार,जयमंती भगत,चमेली सिदार,डालिमा सिदार, स्थेर भगत,संतोषी पैकरा,दिप्ती किन्डो,अनिता उरांव,आयलिन मिंज, साधना सिदार, रीता सिदार, सरिता सिदार, सहित भारी संख्या मे उपस्थित थे। युवाओं मे विजय सिदार हृषिकेश भोय गौरांग सिदार सुरेंद्र सिदार सत्यवान सिदार जीत राम सिदार नित्यानंद भोय हरी बरिहा गिल्ली बरिहा आदि युआओँ ने हरसंभव सहयोग प्रदान किया।