छत्तीसगढ़
बंट गयी बेटियां..।।
दिल्ली में निर्भया हत्याकांड पूरे देश को रोष से भर देता है।
किंतु बंगाल में एक डॉक्टर के ऐसे ही जघन्य बलात्कार पर राजनीति चुप्पी की चादर चढ़ा देती है।
मामले को भटकाने, लोगों को धमकाने के संगठित प्रयास बताते हैं कि मानवीय संवेदनशीलता और इसकी कसौटियां भी बुरी तरह बंट गई हैं।
बंगाल की पटरी से उतरी कानून व्यवस्था और सड़े-गले तंत्र में गुंडों के बोलबाले की अंतर्कथा सामने रखती विशेष रिपोर्ट।