पढ़े पूरी ख़बर ..।रायगढ़ गैंगरेप मामलें में नाबाकी करंट लगने से मौत
रायगढ़। जिले के पुसौर में एक महिला के साथ हुए सामूहिक बलत्कार एक मामले में नया अपडेट सामने आया हैं। बताया जा रहा हैं कि इस पूरे वारदात में शामिल रहे एक नाबालिक आरोपी की करंट लगने से मौत हो गई हैं। यह घटना सराईपाली इलाके की हैं। मृत आरोपी के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस बारें में और लोगों से पूछताछ की जा रही हैं। दरअसल रेप की शिकायत मिलने के बाद एक्टिव हुई रायगढ़ पुलिस ने बलात्कार जैसे जघन्य आरोप को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस का कहना है कि उड़ीसा के सरायपाली गांव में करंट से जिस नाबालिग की मौत हुई है।
वह भी वारदात में शामिल था और आठवां आरोपी था। पुलिस के मुताबिक घटना दिनांक के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी और गांव में छापेमारी भी कर रही थी। पकड़े जाने के डर से आरोपी उड़ीसा के सरायपाली में अपने मामा के यहां छुपा हुआ था। बुधवार की देर रात जंगली सूअर के शिकार के लिए बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से आरोपी की मौत हुई है। उड़ीसा पुलिस ने घटना की पुष्टि के बाद मामले में तार बिछाने वाले आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इधर आरोपी के शव का पीएम करने के बाद उड़ीसा पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द किया, जहां देर शाम उसका अंतिम संस्कार किया गया। एसपी का कहना है कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।