शुभम बाजपेई विद्युत कटौती के खिलाफ युवक कांग्रेस ने किया घेराव…
सारंगढ़ । सारंगढ़ में युवा कांग्रेस द्वारा बाबाकुटी में स्थित जिला विद्युत कार्यालय पहुंचकर विद्युत विभाग का घेराव किया। युवा कांग्रेस की मांग थी जो लागतार विद्युत कटौती पूरे जिले में हो रही है विशेष रूप से ग्रामीण एरिया में लाइट गुल होने की समस्या से आमजन भारी परेशान है जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभम बाजपाई का कहेना था की विभाग अपने में मस्त है जनता लाइट गोल से त्रस्त है , अगर ये लाइट गोल की समस्या नहीं रुकी तो युवा कांग्रेस आने वाले समय में बड़े आंदोलन को मजबूर रहेगी । विद्युत अधिकारी ने आश्वासन दिया है की ये समस्या आगे नहीं होगी समस्या दूर कर दी जाएगी।
उक्त ज्ञापन देते समय युवा कांग्रेस एनएसयूआई के साथियों ने भारी नारेबाजी के साथ ज्ञापन दिया । उक्त ज्ञापन देते समय सहर कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल , नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे ,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभम बाजपाई ,जिला एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक शर्मा , आशीष नंदे,राम सिंह ठाकुर राजेंद्र वारे, विजय विक्की पटेल, नावेद खान,हारून खान, सहजाहा खान,योगेश मनहर योगेश सोनवानी राहुल बंजारे ,विकास मालाकार विशाल आनंद सुनील पटेल ,सागर दीवान धनेश भारद्वाज खुर्शीद खान रूपेंद्र दास साहिल देवांगन,ऋतिक भारद्वाज आसिफ खान आयुष दुबे नवीन चौहान साहिल देवांगन विकास कौसले समेत समस्त युवा कांग्रेस NSUI के साथी उपस्थित रहे