छत्तीसगढ़ बिलासपुर
बिलासपुर में स्कूली छात्रों ने किया चक्का जाम, कहा अश्ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देते है….
छत्तीसगढ़ बिलासपुर में पचपेड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल की समस्याओं को लेकर छात्राओं ने सोमवार को चक्काजाम कर दिया।
दरअसल, पचपेड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने स्कूल और हॉस्टल की समस्याओं को लेकर सोमवार को चक्काजाम किया। छात्राएं नारेबाजी करती हुईं सड़क पर बैठ गई। जिसके बाद मस्तूरी-पचपेड़ी मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को समझाइश देने का प्रयास किया। लेकिन अव्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग पर अड़ी रहीं।
छात्राओं ने बताया कि, हॉस्टल में साफ-सफाई और खाने की समस्या है। जिसे दूर करने की बात करने पर मैडम मनमानी करती हैं। स्कूल में पढ़ाई ठीक से नहीं हो रही है। शिक्षकों के आने-जाने का कोई समय तय नहीं है। जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है। हॉस्टल में शासन से मिलने वाली सुविधाओं पर भी मैडम ध्यान नहीं देती हैं।