बदमाशों ने श्रमिक नेता पर किया जानलेवा हमला।।
दीपका पुलिस ने कोयलांचल में घटित हुई इस घटना को लेकर फौरी तौर पर सर्च आपरेशन शुरू किया। यहां-वहां से जानकारी जुटाने के साथ कार्रवाई की गई। दीपका के नगर निरीक्षक युवराज सिंह के बताया कि देर रात तीन बजे दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया, दो की खोज की जा रही है। इस मामले में पीड़ित की डाक्टरी रिपोर्ट मिलने के बाद धाराएं बढ़ सकती है।
HIGHLIGHTS
सोमवारी बाजार के पास रात को हुई घटना
दो गिरफ्तार दो आरापितों की तलाश जारी
मनजीत सिंह अपने निजी काम से बाजार गए थे
कोरबा जिले के दीपका थाना अंतर्गत सोमवारी बाजार के पास देर रात लगभग 10 बजे श्रमिक संगठन एटक के नेता मनमीत पर राड से अज्ञात युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए।
मनजीत सिंह अपने निजी काम से बाजार गए थे इस दौरान कुछ युवकों का किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था, स्थिति सामान्य होने पर उन्होंने मौके से दूरी बनाई। वे सोमवारी बाजार पहुंचे ही थे तभी आरोपियों ने उन्हें घेर लिया उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये व्यक्ति मौके पर था अगले क्षण मारपीट शुरू कर दी गई। मुख्य मार्ग पर लगे डिवाइडर का एंगल निकालकर ताबड़तोड़ हमला किया। एसईसीएल कर्मचारी मनमीत इसके पहले कुछ समझ पाते हमलावरों ने सिर, छाती और मुंह में गहरी चोंट पहुंचाई। नाक पर चोट आने से वे बेहोश होकर वहीं गिर पड़े। पीड़ित को एनसीएच गेवरा में प्राथमिक चिकित्सा दिए जाने के बाद अपोलो में भर्ती जहां डाक्टर ने चिकित्सा करने के साथ चोट को घातक बताया और पीड़ित को गहन चिकित्सा के लिए स्वजनों के साथ अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है। उन्हें विशेष कक्ष में रखा गया है ताकि उपचार के मामले में किसी प्रकार की समस्या न हो।