अन्य मुद्दे
इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर!हमास नेता याह्या सिनवार की मौत!
इजरायल ने कर दी नए हमास चीफ के मौत की पुष्टि!
गाजा में एक दिन पहले मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक हमास प्रमुख याह्या सिनवार भी शामिल था।
इस्माइल हानियां की मौत के बाद सिनवार कि बनाया गया था आतंकी संगठन हमास का चीफ।
7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में हुए नरसंहार का आरोपी था सिनवार।
इजरायल ने अमेरिकी अधिकारियों को भी सिनवार की मौत की खबर दे दी है।