अन्य मुद्दे
हां मेरे भाई ने चलाई थी गोपाल मिश्रा पर गोली!
मोहम्मद सरफराज की बहन रुखसार ने कुबूल किया है कि उसके भाई ने गोली चलाई थी, जिसमें रामगोपाल मिश्रा की मौत हुई।
एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सरफराज की बहन रुखसार ने किया बड़ा कबूलनामा!
जिस छत से गोपाल पर गोली चली थी वो छत अब्दुल हमीद की थी।
सरफराज अब्दुल हमीद का बेटा है और रुखसार बेटी।