छत्तीसगढ़
संदिग्ध अवस्था में मिली शासकीय कर्मचारी की लाश,
बिलासपुर। जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक लाश मिली है, लाश मिलने से क्षेत्र मे हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें मोपका के कुटी पारा एनीकट के पास अधेड़ शख्श की लाश इमली पेड़ के नीचे मिली है, मोपका चौकी पुलिस मौक़े पर पहुंच कर लाश की शिनाख्त मे जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार देवरी खुर्द के रहने तोमन सिँह जो की कल रात अपने घर से निकले हुए थे और रात मे आसपास के लोगो ने मृतक तोमन सिँह को इमली पेड़ के पास काफ़ी देर तक बैठे हुए देखा था, आपको बता दे कि मृतक तोमन बिलासपुर जिला अस्पताल मे पदस्थ थे, मृतक के मुँह से झाग निकला हुआ नजर आ रहा है, जिससे जहर पी लेने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि सच क्या है वो पी एम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा।