आगरा हॉस्पिटल
आगरा के हॉस्पिटल वालों की हो रही है मनमानी पढ़िए पूरी ख़बर ….
आगरा में धड़ले से चल रहे हैं प्राइवेट हॉस्पिटल पर CMO अधिकारी नहीं दे रहे है हॉस्पिटलो पर बिलकुल भी ध्यान,मरीजो के परिजनों से वसूले जा रहे हैं मनमाने पैसे,
आगरा /भगवान टॉकीज स्थित श्री हरि हॉस्पिटल मे 8 वर्षीय ,प्रशांत पुत्र उदल सिह निवासी नगला पदमा के परिजनों ने तीन से चार दिन पहले किया था एडमिट जिसका भुगतान परिजन अब तक 30 से 40 हजार रूपये जमा कर चुके हैं लेकिन अभी हॉस्पिटल बालों का कहना है कि अभी 70 से 80 हजार रुपए और देने होंगे तभी बच्चे को हॉस्पिटल से छुट्टी करेंगे हम,जबकि बच्चे की दोनों किडनी फेल हैं और वह मरने के कगार पर है