रमन सिंग पूर्व मुख्यमंत्री

सेलूद के 24 कुंडीय महायज्ञ द्वितीय दिवस के अतिथि डॉ रमन सिंग पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष होंगे, आने की सहमति प्रदान किया


*सेलूद/ ग्राम सेलूद में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, विराट महिला सम्मेलन और श्रीमद प्रज्ञा महापुराण कथा दिनांक 02 जनवरी 2025 से 5 जनवरी 2025 तक के आयोजन के द्वितीय दिवस दिनांक 03 जनवरी को डॉ रमन सिंग पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष शामिल होंगे l अतिथि ने महायज्ञ में आने की स्वीकृति प्रदान किया है l ग्राम सेलूद में सनातन पर्व के अवसर पर भव्य महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है l जिसकी व्यापक तैयारी चल रही है l सेलूद ग्राम में पहली बार 24 कुण्डीय महायज्ञ होने जा रहा है जिसमे शामिल होने के लिए पूरे क्षेत्र की जनता के साथ साथ राजनेताओ का भी आगमन होने जा रहा है l चारो दिवस में अलग अलग धार्मिक मूर्धन्य के साथ साथ दोनो ही पार्टी के वरिष्ठ नेता गन पहुंचने वाले है l द्वितीय दिवस के दिन से महायज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा l डॉ रमन सिंग जी को आमंत्रित करने के लिए पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमति रमशीला साहू, पूर्व विधायक डॉ दयाराम साहू, समन्वयक अशोक सिंग, सह संयोजक संजय यदु, अजय सिंग ठाकुर, खेमलाल साहू उपस्थित रहे l*

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!