संस्कार पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव: ज्ञान, कला और संस्कृति का अद्भुत संगम…
संस्कार पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव एक शानदार और अविस्मरणीय अनुभव, इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ हमारे मुख्य अतिथि, श्री मनीष कुमार सिन्हा जी (डिप्टी कमांडेंट, छत्तीसगढ़ बी.एस.एफ)का स्वागत मार्च पास्ट के द्वारा किया गया। इस अवसर पर हमारे साथ आलोक त्रिपाठी , नवीन टेमुरकर, मनोज साहू , प्रदीप नायर, अमित मिश्रा, उमेश बघेल, कौशल कुमार आडिल, नूतन दुबे,अशोक सिंग एवं हमारे डायरेक्टर्स श्री गोपेश शुक्ला, अश्विनी चंद्राकर, एवं आशीष सिंग और हमारी प्राचार्या श्रीमती अर्चना शुक्ला उपस्थित थे।
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें विभिन्न संस्कृतियों की झलक देखने को मिली, साथ ही साथ समाज के कुछ संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण विषयों को बच्चों ने अपने नाट्य कला द्वारा प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथि श्री मनीष कुमार सिन्हा जी एवं संस्था के अध्यक्ष श्री आलोक त्रिपाठी जी व डायरेक्टर श्री गोपेश शुक्ला जी के द्वारा बच्चों के कठिन परिश्रम की सराहना की गई, एवं पालकों को अपने विचारों से प्रेरित किया।
बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया, जिसमें विगत वर्ष के क्लास टॉपर्स, बोर्ड टॉपर्स- कक्षा -12 वीं अंजय शुक्ला (76%),कक्षा -10 वीं मुरली सिंग राजपूत (94.17%%), स्कॉलरशिप अवार्ड -कक्षा -10 वीं मुरली सिंग राजपूत (94.17%%),कक्षा -10 वीं डिंपल साहू (91.33%%), एवं इस वर्ष के डिविजनल लेवल योगा प्रतियोगिता में चयनित- अंतरा (कक्षा-8वीं), कुमकुम वर्मा(कक्षा-10वीं), नवोदय परीक्षा में उन्नत – कोशिश बघेल, सृष्टि चंद्राकर सम्मिलित थे,तथा स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड – खुशी देशमुख को विशेष तौर पर पुरस्कृत किया गया एवं पालकों को विशिष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया, अंत में श्री राजेंद्र कुमार गोस्वामी जी को वरिष्ठ नागरिक के रूप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संस्कार पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अर्चना शुक्ला जी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता का विकास होता है।