कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनो की विभिन्न समस्याएं संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश आज जनदर्शन में कुल 30 आवेदन हुए प्राप्त…
दीपक यादव
लोकेशन सक्ति
सक्ती, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 30 आवेदन प्राप्त हुए है।
जनदर्शन में आज तहसील भोथिया निवासी बुधेश्वर ने उपार्जन केंद्र रायपुरा में धान बिक्री हेतु तीसरा टोकन जारी करने की अनुमति प्रदान करने के संबंध में, तहसील नया बाराद्वार अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 के समस्त वार्ड वासियों द्वारा वार्ड क्रमांक 01 में नाली निर्माण किए जाने के संबंध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम झालरौंदा निवासी राधेलाल चंद्रा ने बेजा कब्जा हटाने एवं कार्रवाई करने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम पोता निवासी सुरेश कुमार यादव ने झूठी शिकायत कर निर्माण कार्य में स्टे लगवाने के विरुद्ध करवाई तथा स्टे निरस्त कर पुनः निर्माण कार्य की अनुमति देने के संबंध में, तहसील नया बाराद्वार निवासी डॉक्टर धीरेंद्र खूंटे ने डोलोमाइट परिवहन के ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत सेजेस कसेर पारा शाला विकास प्रबंधन समिति अध्यक्ष द्वारा सेजेस कसेरपारा हिंदी माध्यम में शिक्षक की कमी दूर करने के संबंध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम आमनदुल्हा निवासी महेतरीन बाई ने स्वामित्व खेत पर दूसरे के द्वारा कब्जा कर लेने के संबंध में, तहसील हसौद अंतर्गत ग्राम कैथा निवासी शिव प्रसाद कश्यप ने तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम देवराघट एनीकट में प्रभावित भूमि का मुआवजा दिलाने के संबंध में, तहसील नया बाराद्वार अंतर्गत ग्राम किरारी निवासी रामसाय गोड़ ने आदिवासी महिला की जमीन को फर्जी रजिस्ट्री के जरिए कब्जा कर लेने के संबंध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम पलाड़ीखुर्द निवासी नर्मदा पटेल द्वारा रसोईया के कार्य पर पुनः रखने के संबंध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l
जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। जनदर्शन में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर के एस पैकरा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।