जल जीवन मिशन से बक्सरा ग्राम पंचायत बूंद -बूंद के लिए तरस रहे ग्रामवासी देखिए वीडियो 📷
लोकेशन जांजगीर-चांपा
जांजगीर चांपा जल जीवन मिशन के कार्यों में अधिकारियों व ठेकेदार का चोली दामन का साथ चल रहा है समय अवधि पर काम पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदारों को रियायत दी जा रही है जबकि नियम के मुताबिक ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने का प्रावधान है 450 गांव में घर-घर जल देने के लिए सरकार अपना खजाना खाली कर दिया लेकिन 50 फ़ीसदी घरों में बूंद भर भी पानी नहीं जा रहा है ऐसा ही मामला ग्राम बक्सर का है जहां पेपर पर गंगा की धार बह रही है लेकिन मौजूदा हालात यह है कि गांव वाले जल जीवन मिशन की पानी के लिए तरस रहे हैं पी एच ई विभाग के अधिकारियों को इससे कोई सरोकार नहीं है कोई भी ठेकेदारो ने तय मापदंड के अनुसार काम नहीं किया है लिहाजा घर-घर पानी देने की योजना भ्रष्टाचार की भेंट चल रही है विभाग विभागीय अफसर गांव के तरफ पलट कर भी नहीं देखते आखिर किस गांव में किस तरह की दिक्कतें हैं मॉनिटरिंग के नाम पर केवल दफ्तर से गायब रहते हैं लेकिन मौके पर उनकी परछाई तक नजर नहीं आती वही ग्राम बक्सर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेपर में गंगा की धार बह रही है लेकिन नल कनेक्शन वाले एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं जनसंपर्क विभाग मे ऐसा ही झूठ खबर लगवाया गया अब देखना यह है कि अब बक्सर ग्राम वासियों को जल जीवन मिशन की पानी कब तक मिल पाती है
जब हमने अपर कलेक्टर एसपी वैघ से बात करना चहा तो साफ मना कर दिया जल जीवन मिशन के जो अधिकारी हैं उनसे बात करे इससे साफ नजर आता है ठेकेदारो का संरक्षण दिया होगा
बाइट –01 सरपंच बक्सरा
बाइट -02 सरस्वती
बाइट -03 हितग्राही
बाइट -04 बृहस्पति ग्रामीण