सतनाम समाज ने निकाली शोभायात्राः धूमधाम से मनाई गई गुरु घासीदास जयंती, बाबा के जयकारे लगाते किया भ्रमण..
सिमगा से दिलीप वर्मा की रिपोर्ट
बलौदाबाजार जिला के सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुसुवाडीह में गुरु घासीदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। सतनाम समाज ने गांव में Dj के साथ नाचते गाते शोभायात्रा निकाली। इस दौरान सतनाम समुदाय के अनुयायियों ने पंथी गीत गाते हुए हाथ में सफेद ध्वज लेकर गांव का भ्रमण किया।
गुरु घासीदास बाबा के जयकारे लगाते हुए गांव के प्रमुख गलियों का भ्रमण करते कार्यक्रम स्थल पहुंचे। यहां घासीदास बाबा की पूजा अर्चना की गई।गुरु घासीदास सतनामी समाज ही नहीं सर्व समाज के आराध्य हैं।
बाबा ने मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की। उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। बाबा ने सम्पूर्ण मानव जाति को मनखे – मनखे एक समान का प्रेरक संदेश दिया। इस मौके पर भोगलू, प्रेमदास, उमेन्द्रदास, परस, गंगू, अलख, गंगा प्रसाद, द्वारिका महिलांगे, अमरदास, विद्याचरण, धन्नू, धरम महिलांगे, संदीप, धर्मेंद्र, अमित, कोसले, आकाश कोसले, योगेश, सुरेश,मौजूद थे।