अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया …

हथबंद से दिलीप वर्मा कि रिपोर्ट
हथबंद :– सिमगा ब्लाँक के अंचल ग्राम कुकराचुंदा में भारत देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में धुमधाम व हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया ! जिसमें ग्राम के अटल चौक पर साफ सफाई करके फूल माला से साज सज्जा कर अगरबत्ती ग़ुलाल श्रीफल तोड़कर, एव मिठाई बाटकर अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मजयंती को सुशासन दिवस के रूप में भव्य रूप से मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से भुत पुर्व जनपद अध्यक्ष मोहन धिकडे़ ,सरपंच टिकालाल पाडें , पंच इंदल साहू, नरेंद्र यदू , राजकुमारी वर्मा , दिलेश्वरी वर्मा , राधिका वर्मा , सिता वर्मा , गीता साहू, राधिका साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।।