छत्तीसगढ़ में कुछ दिन जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने 21 जुलाई तक के लिए जारी किया अलर्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बाढ़ जैसा हालात बन गए है। वहीं कई जिलों में अभी भी बारिश की स्थित उतनी अच्छी नहीं है। बता दें रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सरगुजा, सूरजपुर, बेमेतरा सहित 14 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। इसके साथ ही बलौदाबाजार, बलरामपुर, बस्तर, कबीरधाम सहित 12 जिलों में सामान्य बारिश हुई है।
इस बीच मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 20 जुलाई तक मौसम खराब रह सकता है। ईएमडी का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होगी। कुछ इलाकों में आंधी चलने के साथ बिजली गिर सकता है। आज कांकेर, मोहला-मानपुर, खैरागढ़ और राजनांदगांव में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मंगलवार में मानसून की एक्टिविटी नॉर्मल ही रही। ज्यादातर हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होती रही। वहीं 1-2 जगहों पर भारी बारिश भी हुई।