जैजैपुर

ग्राम कचंदा में ताशपत्ती से जुआ खेलते 08 आरोपी गिरफ्तार..




श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया रमा पटेल (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध जुआ सट्टा की रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है, जिसके परिपालन में दिनाक 15.06.2024 को मुखबिर सूचना पर ग्राम कचन्दा में अवैध जुआ रेड कार्यवाही किया गया।  जहां आरोपी 01— लक्ष्मीनारायण चंद्रा पिता गौरीलाल उम्र 33 साल ग्राम करौआडीह,
02— अनुज कुमार चंद्रा पिता मदनलाल उम्र 38 साल ग्राम जैजैपुर, 03– राजेश कुमार यादव पिता भजनहा उम्र 40 साल कचंदा ,
04– नंदकुमार चंद्रा पिता मोहनलाल उम्र 38 साल ग्राम जैजैपुर,
05– बुधराम सिदार पिता सोनाऊ राम उम्र 35 साल कचंदा,
06– देव कुमार कोशले पिता सोमराज उम्र 29 साल करौवाडीह,
07– विक्रम सिंह टंडन पिता परदेशी टंडन उम्र 36 साल ग्राम करौवादीह , 08– सतीश कुमार साहू पिता जगदीश साहू उम्र 34 साल ग्राम कचंदा थाना जैजैपुर को घेराबंदी कर पकड़े जहां आरोपी के कब्जे से एवम फड़ से 40200 रुपए गवाहों के समक्ष जप्त कर कार्यवाही किया गया । आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाए जाने से आरोपीयो को दिनांक 15.06.2024 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी *निरीक्षक ललित चंद्रा* के मार्गदर्शन में  स.उप.नि. मिश्रा,  प्र. आर. श्रीकांत सेंगर, आरक्षक शत्रुघ्न जांगड़े, दिनेश पटेल, मनोज खतरजी, संतोष मानिकपुरी, घनश्याम पांडेय, , किशोर  सिदार का सराहनीय योगदान रहा।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button