नगर पंचायत में हो रहा है नाली में घटिया निर्माण ।
नगर पंचायत जैजैपुर में जो कार्य नाली निर्माण का चल रहा है वह कछुए चला से भी कम गति से होने से आने जाने वाले राहगीर काफी परेशान नजर आ रहे हैं । नगर पंचायत जयजयपुर के वार्ड क्रमांक 5 में नाली निर्माण मे गुणवत्ता को ताक में रखकर नाली का काम चलाया जा रहा है , जिसमें मटेरियल एवं मिट्टी के ऊपर ही नाली में प्लास्टर किया जा रहा है। धीमी गति से काम चलने पर थोड़ी से भी बारिश होने पर पूरा वार्ड क्रमांक 5 एवं 7 कीचड़ युक्त हो जाता है। जिससे कि आए दिन दुर्घटना होती रहती है सड़क एकदम सक्रिय होने से आने जाने में परेशानी हो रही है । जब ठेकेदार से बात किया जाता है तो ठेकेदार कहता है कि यह कार्य सही हो रहा है ना तो इस कार्य के लिए ठेकेदार के द्वारा कही भी सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है जिससे कि उनकी लागत की राशि आम जनता को मालूम हो सके यह घटिया निर्माण कितने दिनों तक रहेगी या आने वाले कुछ माह के अंदर ही धराशाई हो जाएगी यह तो समय ही बताएगा । आने वाले कुछ ही दिनों में नगर का चुनाव भी होने जा रहा है । जोकी आने वाले पार्षद के लिए यह नाली निर्माण का कार्य पुनः कराया जाए करके घटिया नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जिससेे ठेकेदार को पुनः ठेका मिल सके और ठेकेदारी से पुनः काम कर सके। ताकि ठेकेदार एवं पार्षद दोनों को फायदा मिल सके इसी उद्देश्य को लेकर घटिया नाली निर्माण का कार्य ।