अमोलीपुर हनुमान मंदिर पर ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार को भंडारा का आयोजन …।
रवि प्रकाश शुक्ला बस्ती// बस्ती – विक्रमजोत क्षेत्र अंतर्गत अमोलीपुर हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन ज्येष्ठ माह के बड़ा मंगलवार के अवसर पर अमोलीपुर मंदिर में वृहद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूडी सब्जी और बुनिया के साथ केला का प्रसाद चखने के साथ ही ठंडाई का आनंद लिया सुबह हनुमान जी की पूजा से शुरू हुआ भंडारा काफी समय तक चलता रहा अमोलीपुर मंदिर के महंत गुलाब दास जी ने बताया यह मंदिर राजा जालिम सिंह ने स्थापित कराया था कई वर्ष पुराना यह स्थान है रामायणी अजीत दास जी ने बताया यहां प्रत्येक मंगलवार को श्रद्धालु आते हैं यहां बजरंगबली की कृपा से हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है भंडारे का आयोजन सुधीर कुमार पाठक पटखापुर की तरफ से किया गया इस भंडारे की सहयोग में राम प्रकाश शुक्ला माचा, भोले शुक्ला, रितेश सिंह, मनीराम मौर्य, अशोक मौर्य, नीलकमल जायसवाल आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे