कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिला खनिज अधिकारी और उनकी टीम द्वारा जिले में अवैध रेत उत्खनन स्थल का मौका निरीक्षण विगत दिवस किया गया। खनिज अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार मौके पर अवैध उत्खनन् क्षेत्र ग्राम अचरितपाली, डोगिंया व चिखलरौंदा के बोराई नदी एवं ग्राम मिरौनी के महानदी का स्थल निरीक्षण किया गया। जिसमें उक्त दिनांक ( 17.06.24) को किसी प्रकार का जेसीबी मशीन एवं चैन माउण्टेन के द्वारा रेत उत्खनन् करते नहीं पाया गया। ग्राम चिखलरौंदा में 2-3 ट्रेक्टर नदी स्थल पर देखा गया परंतु मौके पर वाहन चालक नहीं पाया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार खनिज विभाग उड़नदस्ता के द्वारा जिले में निरंतर अभियान चलाया जाकर खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन की रोकथाम हेतु कार्यवाही करते हुए विगत 14 जून को ग्राम डोटमा में 06 ट्रेक्टर में खनिज रेत के अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर जब्त किया जाकर थाना हसौद की सुपुर्दगी में रखा गया है। उक्त प्रकरणों के संबंध मे छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत् नियमानुसार कार्यवाही किया गया। खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर खनिज अमलो के द्वारा सजगतापूर्वक निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है।