बिजली पोल से गिरकर बिजली मिस्त्री कि मौत गांव में पसरा मातम..
चतरा/प्रतापुर:-चतरा जिले के प्रतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धुजि गांव के बिजली मिस्त्री कि मौत बिजली पोल से गिरकर हो गई। मृतक बिजली मिस्त्री कि पहचान धुजि गांव निवासी आनंद कुमार रंजन के (28)वर्षीय पुत्र शशि कुमार रंजन के रुप में हुवी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बगल गांव सलीमपुर में बिजली ठीक करने बिजली पोल पर चढ़ा था इसी दौरान असंतुलित होकर नीचे गिर गया। जिसकी सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और आनन फानन में बिहार के रानीगंज समुदाइक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए राँची रिम्स रेफर कर दिया गया जहां ईलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। मौत कि खबर मिलते ही परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है वही गांव में मातम पसरा हुवा है
वही मिस्त्री पिछले पांच वर्षों से काम कर रहा है लेकिन बिजली विभाग के कोई भी अधिकारी अभी तक नही पहुंचे हैं।