जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर उत्साहपूर्वक संपन्न..
जीके कुर्रे की रिपोर्ट जिला सक्ति
जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले में 20 मई से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर अंतर्गत विभिन्न खेल विधाओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो की उपस्थिति में समापन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
जिला खेल अधिकारी श्री हरी पटेल ने खेल प्रशिक्षण शिविर का प्रतिवेदन समापन कार्यक्रम में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा खेल के महत्व और उसका जीवन में उपयोगिता के बारे में बताया गया । कार्यक्रम में सक्ती एस डी एम श्री अरूण सोम और जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेश चंद्रा ने भी संबोधित किए। कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेश जयसवाल द्वारा किया गया। समापन समारोह में सक्ती एसडीएम श्री अरुण कुमार सोम , डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा ,अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री राकेश द्विवेदी , सक्ती तहसीलदार श्री मनमोहन सिंह , फुटबाल संघ के जिला सचिव श्री दीपक गुप्ता, कबड्डी संघ के जिला सचिव श्री अनिल कुर्रे , एथलेटिक्स संघ के सचिव श्री एन पी गोपाल, कराते संघ के अध्यक्ष श्री स्नेहाशीष डे , कबड्डी संघ के जिला कोषाध्यक्ष श्री बाबू लाल सिदार सहित स्कूली बच्चे और प्रतिभागी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
प्राप्त जानकारी अनुसार जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण में लगभग 273 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण को सम्पन्न कराने में व्यायाम शिक्षक सर्व श्री भोग सिंह कंवर, मोहन सिंह राठिया, चंद्र प्रकाश तिवारी, विनोद उरांव, भास्करन नायर, सुश्री बबीता गोंड, सुश्री दुर्गेश्वरी साहू , सुश्री किरण सिंह, सुश्री निशा साहू , जय प्रकाश बघेल, विजय तेली, अनीस जयसवाल , राजकुमारी गबेल , सन्नी उरांव, धनेश्वर पटेल, विजेंद्र पांडाल आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन जिला फुटबाल संघ के सचिव श्री दीपक गुप्ता द्वारा किया गया।