अयोध्या
विधायक रामचंद्र यादव ने बी.डी.ओ के साथ किया गौशाला का लोकार्पण!..
रूदौली अयोध्या!
विकासखंड रुदौली के ग्राम लोहटी सरैया में विधायक रामचंद्र यादव ने गौशाला का लोकार्पण किया।विधायक ने कहा कि गौशाला के बनने से क्षेत्र के किसानों के फसलों को छुट्टा गोवंशो से राहत मिलेगी। गोवंशों में गोवांशो का संरक्षण, संवर्धन हो सकेगा। उन्होंने कहा की गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता ने बताया की गौशाला का निर्माण राज्य वित्त आयोग,15 वांवे वित्त और मनरेगा से कराया गया है। बताया कि 13 लख रुपए की लागत से गोशाला का निर्माण कराया गया है।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सदन लाल निषाद, कुंज बिहारी निषाद,अशोक कुमार विश्वकर्मा,राम धीरज मिश्रा,राम बिहारी निषाद,मनोज पांडे,सुरेंद्र कुमार मझवार सहित काफी लोग उपस्थित रहे!