अयोध्या
ब्रेकिंग अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित पढ़िए पूरी ख़बर।…
अयोध्या।
अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित शिक्षक चार माह बाद हुए बहाल, कम्पोजिट विद्यालय थरियाकला के सहायक अध्यापक प्रवेश कुमार का वेतन वृद्धि रोकते हुए तारुन से हटाकर पूरा बाजार ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बनवारी का पुरवा में नियुक्ति देकर बीएसए ने 4 माह बाद किया बहाल,बीएसए ने तल्ख टिप्पड़ी करते हुए बहाली आदेश में लिखा, शिक्षक समाज का आइना होता है, उससे इस प्रकार के कार्य एवं व्यवहार की कदापि अपेक्षा नहीं की जा सकती है।