महासमुंद
शासकीय प्राथमिक शाला माधोपाली में शाला प्रवेश का शुभारंभ हुआ..
महासमुंद जिला के सरायपाली तहसील अन्तर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला माधोपाली में शाला प्रवेश का शुभारंभ शाला के प्रधान पाठिका मालती नायक, एवं ग्राम पंचायत माधोपाली के सरपंच जन्मजय नायक, सरस्वती सिदार,रसोईया इंदलमोती भोई,तरुणलता यादव एवं स्वीपर नारद बंछोर की उपस्थिति में पांच नए बच्चों का गुलाल से तिलक लगाकर शाला प्रवेश कराया गया,जिन्हे स्कूल यूनिफॉर्म और पाठ्यपुस्तक प्रदान किया गया l