महासमुंद : जनसंख्या वृद्धि के कारण होने वाले समस्याओं तथा उनके रोकथाम के बारे में दी गई जानकारी
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार तथा स्टेट प्लान आफ एक्शन के तहत आज 11 जुलाई ’’विश्व जनसंख्या दिवस’’ के अवसर पर माननीय न्यायाधीशों द्वारा विभन्न स्कूलों तथा गांवों में जाकर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस तारतम्य में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दामोदर प्रसाद चन्द्रा द्वारा देव संस्कृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद के छात्र छात्राओं को जनसंख्या वृद्धि के कारण होने वाले समस्याओं तथा उनके रोकथाम संबंधी जानकारी दी गई। इसके अलावा विधिक जागरूकता भीम पर अधारित विषयों पर भी चर्चा की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दामोदर प्रसाद चन्द्रा द्वारा छात्र-छात्राओं को महिलाओं से संबधित होने वाले अपराध तथा उनके अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके अलावा गुड टच बेड टच, बाल श्रम कानून, माता पिता वरिष्ठ भरण-पोषण अधिनियम, लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। उन्होंने नालसा एव ंसालसा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो तथा उससे मिलने वाले विधिक सलाह एवं सहायता के विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए बताया कि पात्र व्यक्ति किसी कानूनी सहायता एवं सलाह की आवश्यकता पड़ने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संपर्क कर निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता प्राप्त कर सकते है। इसी प्रकार तालुका स्थित न्यायालयों के न्यायाधीशों विधिक जागरूकता पर आधारित शिविर का आयोजन किया गया।