मीरजापुर
हालिया ग्राम पंचायत मतवार में पानी की काफी समस्या है
अधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद भी ग्राम प्रधान कर रहे मनमानी
कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा कोई असर
ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीण से कहा गया की तुमको चाहे जहां शिकायत करनी है वहा करो
मामला ग्राम व पोस्ट मतवार ब्लाक हलिया तहसील लालगंज जनपद मीरजापुर का यह वीडियो है जिसमे ग्रामसभा मतवार में पानी के समस्या को लेकर ग्रामीण ने ग्राम प्रधान के पास हैंडपम बनवाने को लेकर गया था तो ग्राम प्रधान द्वारा गाली गुप्ता देकर घर से भगा दिया और बोला है की तुम पंचायत के टेंकर से पानी मत भरना
ग्राम पंचायत मतवार में पानी की काफी समस्या महिलाओं को हो रहा है परेशानी
ग्राम प्रधान का गली गलोच ऑडियो भी हुआ वायरल