लैलूंगा

प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला अंगेकेला में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव..



हीरालाल राठिया लैलूंगा

महिला स्व. सहायता समूह एवं ग्रामीणों ने कराया न्यौता भोजन, स्कूली बच्चों के साथ – साथ ग्रामीणों में भी दिखा जबरदस्त उत्साह




लैलूंगा :- 26 जून को शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला अंगेकेला में भव्य शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया, जिसमे ग्राम पंचायत रेगड़ी के सरपंच बहारतीन राठिया एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्रीमति पदमा प्रधान भी उपस्थित रही । कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में सर्वप्रथम सुशील भगत शिक्षक के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । वहीं छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देश को अवगत कराते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच बहारतीन राठिया एवं बी. डी. सी. पदमा प्रधान को पुष्प गुच्छ भेंट कर कुजूर मैडम एवं जयसवाल मैडम के द्वारा स्वागत किया गया । तत्पश्चात नव प्रवेशी छात्र छात्रों  को तिलक चंदन लगा कर उनका स्वागत करते हुए पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा उद्बोधन दिया गया । तथा शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया । जिसके पश्चात् सभी को न्यौता भोजन कराया गया । जो की प्यारा स्व. सहायता समूह एवं ग्रामीणों के द्वारा आयोजित किया गया था । जिसमें खीर, पूड़ी जैसे पकवान सभी लोगों को परोसा गया जिसका सभी ने आनंद लिया  तथा सराहना भी किया गया । उपरोक्त कार्यक्रम से स्कूली बच्चों में जबरदस्त खुशी तथा ग्रामीणों में उत्साह नजर आया । इस कार्यक्रम में माध्यमिक शाला से श्रीमती सरोज जयसवाल, बोरोनिका लकड़ा, ललिता खलखो, प्राथमिक शाला से अंजना कुजूर, सुशील कुमार भगत, विवेक भगत एवं ग्रामीणों में प्रमुख रूप से जगेश्वर, ओमसिंह, हरिशंकर, रूपसिंह, धनेश्वर, मनोज सिदार, राजनाथ सिंह, सुरेश साहू, श्याम सिदार, राजेश एवं काफी संख्या मे महिलाएँ उपस्थित रहीं ।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!