प्रतापगढ़ विकासखंड सांडवा चंडिका, ग्राम सभा उमरी कोटेदार रामशंकर वर्मा के द्वारा केवाईसी (नो योर कस्टमर) के नाम पर धन मांग की है।आरोप देखिए वीडियो …
खबर प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ विकासखंड सांडवा चंडिका, ग्राम सभा उमरी कोटेदार रामशंकर वर्मा के द्वारा केवाईसी (नो योर कस्टमर) के नाम पर धन उगाही की खबर ने गांववासियों में आक्रोश पैदा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, कोटेदार ने प्रत्येक राशन कार्ड धारक से केवाईसी प्रक्रिया के लिए 100 रुपये ले रहे है। ग्रामवासियों का कहना है कि यह राशि मांगना अनुचित और गैरकानूनी है, क्योंकि केवाईसी प्रक्रिया निःशुल्क होनी चाहिए। केवाईसी का उद्देश्य ग्राहकों की पहचान सुनिश्चित करना और सरकारी योजनाओं का सही लाभार्थियों तक पहुंचाना है।
धन उगाही के इस मामले ने गरीब और असहाय लोगों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ डाल दिया है। कई निवासियों ने प्रशासन से इस मामले की जांच कराने और कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार की यह हरकत भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है और सरकार की नीतियों को कमजोर करती है। अब प्रशासन पर यह जिम्मेदारी है कि वह मामले की गंभीरता से जांच करे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।