सड़क दुघर्टना
सड़क दुघर्टना में एक ही गांव के दो व्यक्तियों का मौत…
मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
मैहर – आज दिनांक 29/06/2024 को सुबह करीब 04 बजे थाना पर सूचना प्राप्त हुई कि अमदरा थाना अंतर्गत ग्राम कुसेड़ीं भदनपुर के बीच एनएच 30 मार्ग पर दो व्यक्ति सड़क के किनारे मृत अवस्था में पड़े हुए हैं जो मौके पर मृत व्यक्तियों की पहचान
राजेश पिता रतन लाल साहू 23 वर्ष एवं तीरथ पिता लक्ष्मी प्रसाद साहू 32 साल निवासी घुनवारा के होना बताया मृतकों की मृत्यु के संबंध में जानकारी रखने वाले घुनवारा ग्राम के लोगो की सहायता से मृतकों के शव को पीएम हेतु अमदरा लाया गया है एवं शवों का पीएम कराया जा रहा है
घटना स्थल पर माल वाहक ट्रक के द्वारा उसके वाहन को उपेक्षा पूर्वक खड़ा कर दिया गया था इस कारण से यह सड़क दुर्घटना हुई इस कारण से माल वाहक वाहन क्रमांक MP 20 GB 2079 के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।