बैलगाड़ी को लोडिंग वाहन ने मारी टक्कर किसान की मौत …मुंदी/खंडवा
( जगदीश पटेल) मुंदी-सनावद मुख्य मार्ग पर बांगरदा मे एक लोडिंग वाहन ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी जिसमे बैलगाड़ी चला रहे किसान की मौक़े पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार गोकुल पिता सरवन उम्र 45साल जाती भिलाला निवासी बांग़रदा जो बैलगाड़ी लेकर फेफरिया अपने रिश्तेदार के यहाँ से आ रहा था इसी दौरान मुंदी बांगरदा की और से भोपाल की और जा रहे लोडिंग वाहन एमपी 12 जीए 2477 ने बैलगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी की किसान गोकुल पिता सरवन नेता मौक़े पर ही दम तोड़ दिया वही एक बेल की भी मौत हो गई एवं एक अन्य बेल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार सुबह करीब 7बजे के आसपास की है। घटना के बाद आक्रोषित ग्रामीणों ने सडक पर स्पीड ब्रेकर बनाने एवं मृतक को उचित मुआवजा दिए जाने को लेकर सडक पर जाम लगा दिया घटना की जानकारी मिलते ही मुंदी पुलिस की टीम एवं तहसीदार मुंदी भी मौक़े पर पहुचे।और लोगो को आश्वासन दिया।
फोटो-दुर्घटना मे बैलगाड़ी के परखच्चचे उड़ गए।