सड़क दुघर्टना
ट्रेलर कि चपेट में आने से युवक कि मौके पर दर्दनाक मौत ….
खबर डेस्क ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़
नेशनल हाईवे उड़ीसा रोड पर पब्लिक स्कूल मार्ग के पहले ट्रक CG13 ग 6611 की चपेट में आकर फैशन प्रो मोटर साइकिल सवार कि मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक का नाम अश्वनी जो सारंगढ़ क्षेत्र भीखमपुरा का निवासी बताया जा रहा है मृतक रायगढ़ में रहकर काम करता था। घटना की सूचना पाकर मौके पर जुटमिल पुलिस पहुंच चुकी है।