बिहार नालंदा पर बदमाशों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया …
नालंदा पर बदमाशों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया
बिहार शरीफ । सोह सराय सलेमपुर बदमाशों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया
जिसमें बुरी तरीका से जख्मी हो गया उन्होंने कहा कि मैं अपना दोस्त तोहिद उसका पिता सरफराज उर्फी डोमन ने कहा था मेरा घर में मेरी मां का तबीयत ज्यादा खराब है मुझे ₹7000 की जरूरत है उन्होंने हमें कहा मैं दो-चार दिन में पैसा वापस कर दूंगा मैं ने ऑनलाइन फोन पे के माध्यम से पेमेंट दिया था लेकिन 5 से 6 महीना हो गया है अभी तक पैसा वापस नहीं किया लेकिन 28/06 /2024 को जब मैं पैसा मांगने 7: 30 बजे संध्या में सोहसराय सलेमपुर गया था उन लोगों ने हमारे पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे बुरी तरह का से जख्मी हो गया और चोट भी आया है हमला करने वालों का नाम मोहम्मद तोहिद सरफराज उर्फ डोमन मियां मो.रोहेल उनकी उनके भाई और अन्य सहयोगी के साथ जान मरने के नियत से मुझ पर हमला किया न्यूज़ वाले बाग से ऑफिस का कागज और पैसा और गले से सोने का चैन छीन लिया यह घटना बहुत बड़े निंदनीय है पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया जाए पत्रकार सुरक्षित महसूस करें इस तरह का घटना से पत्रकार असुरक्षित महसूस कर रहा है