इंद्रपुरी बराज से छात्रा के शव को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों ने दर्ज कराई थी दो दिन पहले अपहरण की प्राथमिकी…
राम कुमार पास्वान् जिला औरंगाबाद (बिहार)
नबीनगर पुलिस ने शुक्रवार को एक छात्रा के शव को इंद्रपुरी बराज से बरामद किया है। बरामद हुई शव की पहचान शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक की भतीजी एवं नबीनगर तान्या इंडियन गैस गोदाम के पीछे स्थित मुगला निवासी अभय कुमार सिंह की 16 वर्षीय पुत्री श्रेया कुमारी के रूप में की गई है।
परिजनों ने गत दिनों श्रेया के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी और तीन युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया था। इधर श्रेया के शव मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। श्रेया के शव के मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क को जाम से मुक्त कराया और मामले में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रेया अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी तो श्रेया के स्वजन उसकी खोजबीन करने लगे। पूरे दिन उसकी खोजबीन होती रही। लेकिन श्रेया के के बारे में जब उन्हें कोई जानकारी नही मिली तो नबीनगर थाना में श्रेया की मां उर्मिला देवी नें अपनी बेटी के अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया। दर्ज प्राथमिकी में उर्मिला ने बताया कि बीते मंगलवार को श्रेया 6:15 सुबह घर से प्रिमीयर कोचिंग जाने के लिए निकली लेकिन कोचिंग समाप्ति के बाद भी वह घर पर नहीं पहुंची तो हम लोग उसकी खोजबीन करने लगे।
जब घर का मोबाइल की जांच की गई तो मोबाइल में झरी गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र रोहित कुमार का नंबर मिला एवं बीते सोमवार की रात 10:30 बजे रोहित से चैट करना पाया गया एवं अक्सर मोबाइल नंबर पर बात होना पाया गया। श्रेया कुमारी की करीबी मित्र श्रुति कुमारी का भी बराबर घर पर आना-जाना लगा रहता था एवं बातचीत भी होता था। श्रेया जब घर नहीं पहुंची तो हम लोगों ने श्रुति कुमारी के मोबाइल नंबर पर फोन कर श्रुति से बात करना चाहा लेकिन श्रुति की मम्मी के द्वारा बात नहीं कराया गया।
श्रेया की मम्मी उर्मिला देवी ने आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री श्रेया के अपहरण में टंडवा थाना क्षेत्र के झरी गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र रोहित कुमार, नबीनगर नगर पंचायत के कोसडिहरा गांव निवासी दीपक सिंह की पुत्री श्रुति कुमारी एवं श्रुति की मां की संदिग्ध भूमिका प्रतीत हो रही है। उर्मिला ने बताया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी पुत्री श्रेया का अपहरण करने में इन तीनों का ही महत्वपूर्ण भूमिका है।