कैमूरः पत्नी की बेवफाई के शक में पति बना हत्यारा, बड़े भाई की ईंट से सिर कूचकर हत्या।
कैमूर के एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि नोनार गांव में नीरज सिंह की हत्या उनके छोटे भाई पंकज ने की है। एफएसएल टीम को पंकज की टी शर्ट पर खून लगा मिला था। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी का उसके बड़े भाई से अवैध संबध था। इसी के चलते उसमें हत्याकांड को अंजाम दिया।
कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नोनार गांव में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। मृतक नीरज सिंह की ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड के पीछे मृतक नीरज के छोटे भाई पंकज सिंह का हाथ है। पुलिस के अनुसार, पंकज को शक था कि नीरज का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है कैमूर के एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नोनार गांव में एक शव मिला था, जिसकी पहचान नीरज सिंह के रूप में हुई। शरीर पर ईंट-पत्थर से हमले के निशान थे। एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जांच की और खून से सने ईंट से सबूत जुटाए। जांच के दौरान, मृतक के भाई पंकज की टी-शर्ट पर खून के धब्बे पाए गए। पूछताछ करने पर पंकज ने अपना गुनाह कबूल कर लिया पंकज ने पुलिस को बताया कि नीरज और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध थे, जिसका वह विरोध करता था। बार- बार मना करने के बाद भी नीरज नहीं माना तो पंकज ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पंकज ने नीरज को पहले लाठी-डंडों से पहले पीटा और फिर ईंट से कुचलकर मार डाला।पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल ईंट-पत्थर और लाठी बरामद कर ली है। आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस हत्याकांड में पंकज के अलावा कोई और भी कोई शामिल था। अगर जांच में कोई और आरोपी पाया जाता है तो उसे भी गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।