सागर

स्कूली वाहन चालकों पुलिस चौकी प्रभारी कर्रापुर  बोले यातायात नियमों का पालन कर चलाएं  उल्लंघन होने पर होगी कार्रवाई..

सागर ब्नितेंद्र राजपूत



सागर जिले के कर्रापुर पी एल पी कॉन्वेंट हाई स्कूल में आज  स्कूल का दौरा चौकी प्रभारी कर्रापुर द्वारा किया गया जिसमें  शासन के आदेश के बाद स्कूल में चलने वाली बसें ऑटो टैक्सी मैजिक वैन ड्राइवर को समझाए  दी गई कि अगर किसी प्रकार से लापरवाही बरतने  पर कार्रवाई की जाएगी




चौकी प्रभारी कर्रापुर में स्कूली वाहन चालकों को धीमी गति से चलाए और नशा करके नही  चलाएं वाहन के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस साथ में रखें कि समझाइए चालक व परिचालक को बच्चों को बस में बैठने व नीचे उतारते समय सावधानी बरतनी बच्चों को बोनट पर ना बिढ़ये और खिड़कियों से शरीर का अंग बाहर न निकले बस में फर्स्ट एंड बॉक्स रखना अग्नि सुरक्षा यंत्र रखना भी सड़क पर वाहन खड़ा ना करें आदि के साथ यातायात नियमों का पालन करने की समझा दी

जिसमें चौकी प्रभारी एएसआई देवेंद्र सिंह परिहार एवं  स्कूल संचालक राजेश प्रजापति  एवं वाहन संचालक ड्राइवर लोग मौजूद रहे

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button