Uncategorized
घर में घुसकर चोरों ने उडाया 40000 की नगदी
हमीरपुर जनपद के कस्बा सुमेरपुर थोक इमिलिया के निवासी मदार बक्स ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे पिताजी रोशन पुत्र खुदा बक्स के घर में रखे 40000=00 रुपए दिनांक 13-07-2024 को करीब सुबह लगभग 8:00 बजे राम बिहारी का पुत्र अपने एक साथी मकान में घुसकर रखे ₹40000=00 चोरी कर लिया है घर में शिकायत करने के बाद पहले स्वीकार किया और सुबह घर बुलाया भी इसके बाद अब वह अपनी बात से मुकर रहा है जिस पर प्रार्थी ने 112 डायल कर सूचना दिया जिस पर 112 पुलिस आकर मौका मोयना किया लेकिन कोई सुनवाई न होने पर प्रार्थी ने थाने जाकर एक प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थी ने बताया की थाना पुलिस ने कहा है की कल पुलिस जाकर जांच करेगी और जांच करके पुलिस ने बहुत जल्द चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया l