माचाड़ीअलवर

एसडीएम नरेंद्र मीना ने मूक बाधिर बच्चो के साथ मनाया जन्मदिन।..



(माचाड़ीअलवर):-  गढ़ीसवाईराम- कस्बे स्थित उत्कर्ष संस्थान में शुक्रवार सांय लालसोट एसडीएम नरेंद्र मीना ने अपनी पत्नी सीमा सेहरा और बेटी आयुषी को साथ लेकर मूक बधिर और सेरेब्रल पालिसी से ग्रसित बच्चो के साथ अपना ४३वां जन्मदिन मना कर खुशियां साझा की। संस्थान के निदेशक आर सी मीना ने बताया की एसडीएम मीना ने बच्चो की कुशलक्षेमं पूछी और अपने लेबल पर हर संभव मदद करने की बात कही। इस खुशी के मौके पर बच्चो को मिठाई,केले,आइस्क्रीम खिलाकर उनकी खुशियां बढ़ाई।इस अवसर पर सीमा सेहरा,आयुषी,डा. स्वाति चौधरी,अमर सिंह मीना,जगदीश मीना,पुष्पेंद्र शर्मा सहित बच्चे व अविभावक मौजूद थे।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button